Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया और कहा कि 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) और टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ही कप्तानी में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर लाएगी।
ये भी पढ़ेः पत्नी संग हमेशा के लिए ‘लंदन’ शिफ्ट हुए विराट कोहली! टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिया था संन्यास
दरअसल, जय शाह ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हुई टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने का क्रेडिट हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा को दिया है।
बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) ने आगे कहा, ‘मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा भी गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया। इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था। इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस जीत के बाद अगला पड़ाव है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी है। मुझे पूरा भरोसा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इस दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे।
बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। इस तरह भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद तकरीबन 17 साल बीत गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बहरहाल, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 सालों का सूखा खत्म किया है।
ये भी पढ़ेः विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की करारी हार, जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराया
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 का खिताब जीतकर भारत ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। अब भारतीय टीम की नज़रें अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर हैं। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण 2017 में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण 2025 में खेला जाएगा।