Form 16A

ITR Filing: यहां से मिनटों में डाउनलोड करें Form 16A..जानें आसान प्रोसेस

Trending बिजनेस
Spread the love

आप बैंक की वेबसाइट से कैसे फॉर्म-16 ए डाउनलोड करें।

Form 16A: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में अभी भी कई सैलरी टैक्सपेयर को फॉर्म-16 ए नहीं मिला है। ऐसे में फॉर्म-16 ए (Form-16A) के लिए अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप बैंक की वेबसाइट से भी टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप बैंक की वेबसाइट से कैसे फॉर्म-16 ए डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Income Tax बचाने के बेहतरीन ऑप्शन..पढ़िए जरूरी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की ओर से जमा की जाने वाले टीडीएस राशि का फॉर्म 16ए आप आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। अगर ऑफिस की तरफ से फॉर्म 16ए (Form 16A) नहीं मिला है तो आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से आप फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकते हैं।

घर बैठे Form 16A करें डाउनलोड?

फॉर्म 16ए (Form 16A) को डाउनलोड करके आप आसानी से आईटीआर फाइल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास बैंकिंग सुविधा का होना जरूरी है। अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक में है तो आप आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे फॉर्म-16ए को डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई वेबसाइट से Form 16A कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आपको यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
  • होम पेज पर ‘My Certificates’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको ‘e-Services’ का ऑप्शन मिलेगा, उसे चुनें।
  • ‘Interest Certificate on Deposit A/Cs’ का ऑप्शन शो होगा, उसे चुनें।
  • फाइनेंशियल ईयर (2023 से 2024) को चुनने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Form-16A को डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ ऑप्शन होगा, क्लिक करके आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट से Form 16A कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले ICICI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • यहां अपनी आईडी पासवर्ड को एंटर करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद ‘Tax Centre’ के ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको ‘Payments and Transfer’ का ऑप्शन मिलेगा।
  • नया होम पेज खोलें और फिर टीडीएस सर्टिफिकेट का ऑप्शन चुनें।
  • इसके लिए पैन कार्ड की जानकारी एंटर करें, सबमिट बटन दबाएं।
  • इसके बाद आप Form-16 A को डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेः Credit Score: टाइम पर EMI भरने के बाद भी क्यों कम हो रहा है क्रेडिट स्कोर? जानिए वजह

Pic Social Media

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट से Form 16A डाउनलोड करने की प्रक्रिया?

  • सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • बैंकिंग सर्विस के लिए आईडी-पासवर्ड को एंटर करें।
  • लॉगिन के बाद ‘Enquire’ ऑप्शन में ‘TDS Enquiry’ को चुनें।
  • यहां फाइनेंशियल ईयर चुनें और फिर आप फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकेंगे।

यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं Form 16A

अगर आपके बैंक के पोर्टल पर फॉर्म 16ए (Form 16A) को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है तो आप TRACES पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर जाएं और वहां लॉगिन आईडी और पासवर्ड को एंटर करें। आईडी न होने पर पहले खुद को रजिस्टर्ड करें और फिर आपको होम पेज पर टीडीएस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इस तरह से आप आसानी से फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकेंगे।