Greater Noida से दिल्ली पहुंचने में नहीं होगी परेशानी, जानिए क्या है योजना
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए यमुना प्राधिकरण 100 ईवी बसों (100 EV Buses) का संचालन करेगा। इस बसों को प्राइवेट संचालकों की सहायता से चलाया जाएगा। मंडलायुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे. ने बसों के संचालन के लिए मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एक दिए से लाखों का सामान ख़ाक हो गया
प्राधिकरण अधिकारी इसी हफ्ते एआरटीओ (ARTO) के साथ मीटिंग कर बसों का मार्ग तय करेंगे। 15 नवंबर से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 50 बसें एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए होंगी और 50 बसों का संचालन यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों की कनेक्टिविटी के लिए होगा। यात्रियों की संख्या में अगर बढ़ोत्तरी होती है तो 250 बस संचालन तक इसका विस्तार किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नोएडा एयरपोर्ट से कब से होगा शुरू
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से 17 अप्रैल से यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। यात्रियों की एयरपोर्ट तक आवाजाही का इंतजाम चुनौतीपूर्ण है। यात्रियों को बेहतर कनेक्टिटी प्रदान करने के लिए 100 ईवी बसों के संचालन की योजना तैयार की गई है। यमुना प्राधिकरण के इस प्रस्ताव को मंडलायुक्त की स्वीकृति मिल चुकी है। बसों के लिए मार्ग निर्धारण को इसी सप्ताह बैठक कर तय किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: 51-52 Metro स्टेशन पर जल्द शुरू होगा ये काम..लोगों को मिलेगी सहूलियत
इन शहरों से होगी बेहतर कनेक्टिविटी
एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए संचालित होने वाली बसों को आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली, दिल्ली के प्रमुख स्थानों के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए होगा। इससे यात्री एयरपोर्ट तक आसानी से आ जा सकेंगे।
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक मार्ग निर्धारण में शुरुआत में डेढ़ सौ किमी तक का दायरा तय किया जाएगा। भविष्य में इसका दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के 26 जिलों का विस्तार किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट इन 26 जिलों में मिलने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर ही तैयार की गई थी।
प्राइवेट संचालकों की सहायता से चलाई जाएगी ईवी बस
नोएडा एयरपोर्ट व यीडा के सेक्टरों की कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बसों का संचालन प्राइवेट संचालकों की सहायता से होगा। बसों की संचालन लागत और यात्रियों से होने वाली आमदनी के सापेक्ष अगर घाटा होता है तो इसकी भरपाई यमुना प्राधिकरण करेगा।
इन सेक्टरों को भी मिलेगी कनेक्टिविटी
यीडा क्षेत्र में अभी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा अभी न के बराबर है। 50 ईवी बसों के संचालन से यीडा क्षेत्र के सेक्टरों की कनेक्टिविटी भी अच्छी हो जाएगी। सेक्टर 22 डी में आवंटियों ने रहना शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही सेक्टर 18 में आवंटियों ने निर्माण कराए हैं। सेक्टर 22 ई में संस्थाओं के परिसर का निर्माण हो रहा है। आगामी सत्र से इनमें शैक्षणिक गतिविधि संचालित होंगी। बस संचालन से यीडा सेक्टरों में आवाजाही में समस्या नहीं होगी।
इन रूटों के लिए हो रहाहै बस संचालन
यमुना प्राधिकरण परिवहन विभाग के माध्यम से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परीचौक और रबूपुरा से परीचौक के बीच 6 बसों का संचालन करा रहा है। इसे पिछले साल ही शुरू किया गया था। बस संचालन में होने वाले घाटे की भरपाई यमुना प्राधिकरण की तरफ से किया जा रहा है।