Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नैनीताल क्लब में विभागीय अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारी और विभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति, वर्ग तक पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर योजना बनाकर इस काम को करें।
ये भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल..4 जिलों के 916 पुलिस कर्मचारी बदले
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि कई बार शिकायत मिली है कि अधिकारी आमजन के कार्यों को उलझा देते है, जबकि अधिकारियों की प्रवृत्ति कामों का उलझाने की नहीं बल्कि सुलझाने की होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आमजन को ध्यान में रखकर ही कार्य करना है।
सीएम धामी ने बिजली विभाग (Electricity Department) की समीक्षा करते हुए चीफ इंजीनियर को दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली सुधार के कैंप लगाने और सभी बिजली घरों में बिजली बिल सुधार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए। सीएम ने आगे कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष दुगुने यात्री आदि कैलाश यात्रा पर आए हैं। भविष्य में इससे अधिक तीर्थयात्रियों के आने की पूरी संभावना है। उन्होंने कुमाऊं आयुक्त और एमडी केएमवीएन को आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी..इस्टर्न पेरीफ़ेरल कनेक्टिविटी का ज़िक्र
सीएम धामी ने सड़क महकमों को मानसून से पहले सड़कों का पैचवर्क, चौड़ीकरण का कार्य पूरा करने, नगर निगम के अधिकारियों को नालियों की साफ सफाई आदि के काम को पूरा करने और बरसात के दौरान स्वास्थ्य सेवा, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए।
सीएम ने 2025 में होने वाले कैंची धाम मेले से पहले कैंची में सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य पूरा करने ओर सेनिटोरियम बाईपास का पुल निर्माण, डामरीकरण, कैंची धाम के पास अमृत सरोवर आदि के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।