नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए वाकई राहत भरी ख़बर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी) ने नोएडा सेक्टर 52 पर लगने वाले जाम से लोगों को पूरी तरह से निजात दे दी है। मेट्रो स्टेशन से जुड़ी रोड पर यातायात बेहतर करने में बाधा बन रहे फुट ओवर ब्रिज के पिलर को पूरी तरह से हटा दिया है।
बताते चलें की पुराने पिलर को हटाए जाने और नए पिलर को लगवाने के लिए बेरीकैडिंग की गई थी। फिर बुधवार के दिन पिलर का कार्य पूरा होने के बाद बेरीकैडिंग को हटा दिया गया, जिससे अब वाहन को सुकून की सांस मिली है।
पुराने पिलर को हटाने और न्यू पिलर को बनाने के लिए डीएमआरसी ने दिन रात एक कर दिए। डीएमआरसी ने तकरीबन तीन महीने के अंतराल में इस काम को पूरा किया है। मार्च 2019 में मेट्रो द्वारा यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए एफओबी द्वारा ये निर्माण कार्य किया गया था।
2021 में किया गया था निर्माण
साल 2021 में एफओबी के नीचे सड़क पर एक अंडरपास बनाने का निर्माण कार्य किया गया। जिसके वजह से एफओबी का एक पिलर रोड के बीचोबीच आ गया। इससे वाहन चालकों को ड्राइव करने में कई दिक्कतें होती थीं।
ऐसे में यातायात व्यवस्था को ठीक करने और वाहन चालकों की सुविधा के लिए डीएमआरसी ने इस एफओबी के पिलर को हटाकर के यहां न्यू पिलर बनाया। वहीं काम चलने के दौरान वहां से निकलने वाले लोगों और वाहनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बेरीकैडिंग भी लगाई गई थी। डीएमआरसी के द्वारा किए गए इस काम के लिए धनराशि नोएडा प्राधिकरण द्वारा उपलप्ध करवाई गई थी।