अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर। वो दिन दूर नहीं जब नोएडावासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे। क्योंकि नोएडा के सेक्टर 150 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सेक्टर 150 में स्पोर्ट्स सिटी में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी है।
कब तक बनेगा स्टेडियम ?
नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अगले 3 सालों में बन जाने की उम्मीद है। कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद नोएडा उत्तर प्रदेश का चौथा शहर होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहित कर ली गई है। स्टेडियम को 35,000 दर्शकों की क्षमता के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान प्रैक्टिस के लिए अभ्यास पिचें भी बनाई जाएगी।
Read:- cricket, IPl, Noida stadium, Noida, Greater Noida west,noida extention ,