IPL 2025: CSK को घर में ही मिली करारी हार, RCB ने 50 रनों से जीता मुकाबला
IPL 2025: आईपीएल 2025 के नौवे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 50 रनों से शानदार जीत हासिल की। सीजन के 9वें मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन वो आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: लखनऊ के नवाबों को मिली पहली जीत, हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

17 साल बाद चेपॉक में मिली आरसीबी को जीत
आपको बता दें कि आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है। आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। बता दें कि चेन्नई ने इस सीजन अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया था। तो वहीं आरसीबी ने उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया था। यह आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है।
आरबीसी के लक्ष्य को पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। सीएसके ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। पहले जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में दो विकेट लिए। उस ओवर में हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को पवेलियन भेजा। फिर भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा (4) को चलता कर दिया। सैम करन भी 8 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर आउट हो गए, जिससे सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, KKR ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
इसके बाद यश दयाल ने भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 2 विकेट झटके। दयाल ने पहले सेट हो चुके बल्लेबाज रचिन रवींद्र को बोल्ड किया। फिर उन्होंने इम्पैक्ट सब शिवम दुबे की भी बोल्ड कर दिया। रवींद्र ने 5 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 31 बॉल पर 41 रन बनाए। वहीं शिवम ने दो चौके और एक छक्के की सहायता से 19 रनों की पारी खेली। शिवम के बाद सीएसके ने आर. अश्विन (11) का विकेट गंवाया, जो लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर चलते बने।
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और रवींद्र जडेजा ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। धोनी ने 3 चौके और 2 छक्के की सहायात से 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। वहीं जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन को भी दो-दो सफलता हाथ लगी। भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया।
पाटीदार ने फिफ्टी रही असरदार
इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर कुल 196 रन बनाए थे। आरसीबी को अच्छी शुरुआत इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट की तूफानी पारी ने दिलाई। साल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। साल्ट का विकेट नूर अहमद ने लिया, जिन्होंने इस बल्लेबाज को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टम्प कराया। साल्ट ने 5 चौके और एक सिक्स की सहायता से 16 बॉल पर 32 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल (27) ने भी कुछ शानदार शॉट्स खेले, लेकिन अनुभवी आर। अश्विन ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में लय में नहीं दिखे और 30 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के बाद लियाम लिविंगस्टोन भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। लिविंगस्टोन को नूर ने बोल्ड किया। जितेश शर्मा भी 12 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने। विकेटों के पतझड़ के बीच कप्तान रजत पाटीदार ने 30 बॉल पर फिफ्टी जड़ी। रजत पाटीदार 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के लगाए।

