IPL 2025

IPL 2025: RCB के आगे लखनऊ हुई पस्त, इस बल्लेबाजी ने खेली तूफानी पारी

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: बेकार गई पंत- मार्श की पारी, आरसीबी के बल्लेबाजों ने किया कमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई। इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी (RCB) ने अंक तालिका में टॉप 2 में अपना स्थान बना ली है। वहीं बेंगलुरु ने 14 मैचों में 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपना लीग स्टेज का सफर खत्म किया है। आपको बता दें कि पहले स्थान पर पंजाब किंग्स 14 मैचों में 19 अंकों के साथ है क्योंकि पंजाब नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर है जिसके चलते उसने पहले स्थान पर कब्जा किया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: पंजाब किंग्स के तूफान में उड़ी मुंबई, इन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

इस मैच में आरसीबी (RCB) के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंत के विस्फोटक शतक की सहायता से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। आरसीबी ने 18.4 ओवर में 8 बॉल बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर 230 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने पहली बार आईपीएल इतिहास में लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज की है।

जितेश शर्मा ने खेली शानदार पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए विराट और फिल साल्ट आए। साल्ट 19 बॉल में 6 छक्कों के साथ 30 रन बनाए वहीं विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। विराट ने 30 गेंदों पर 10 चौकों की सहायता से 54 रनों की पारी खेली। रजत पाटीदार 14 और लियाम लिविंगस्टोन 0 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कप्तानी पारी खेली और विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक लगाया। जितेश ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। जितेश ने 33 बॉल में 8 चौके और 6 छक्कों के साथ 85 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा मयंक ने 23 बॉल 5 चौकों के साथ 41 रनों की नाबाद पारी खेली। एलएसजी के लिए विल ओ’रूर्के ने 2 विकेट चटकाए जबकि आवेश खान और आकाश खान ने 1-1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा, CSK की गुजरात पर बड़ी जीत

ऋषभ पंत का शतक गया बेकार

बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी की तो मिशेल मार्श और मैथ्यू ब्रीट्ज़के पारी की शुरुआत करने के लिए आए। मैथ्यू 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान ऋषभ पंत। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। पंत ने 61 बॉल में 11 चौके और 8 छक्कों के साथ 194.44 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 118 रनों की नाबाद पारी खेली।

पंत के अलावा लखनऊ के लिए मिशेल मार्श ने 37 बॉल में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 67 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन ने टीम के लिए नाबाद 13 रनों का योगदान दिया और लखनऊ को 227 तक पहुंचा दिया। आरसीबी की तरफ से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट चटकाया।

आरसीबी की जीत से प्लेऑफ का समीकरण तैयार

अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच 29 मई को क्वालीफायर 1 खेला जाएगा। इन दोनों टीमों को फाइनल में जाने के लिए दो-दो मौके मिलेंगे। वहीं तीसरे स्थान पर 18 अंकों के साथ मौजूद गुजरात टाइंटस और चौथे स्थान पर 16 अंकों के साथ बनी हुई मुंबई इंडियंस को 30 मई को एलिमनेटर खेलना होगा। इस मैच को हारने वाली टीम का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा और जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ 1 जून को क्वालीफायर 2 खेलना होगा।