IPL 2025: IPL 2025 में आज होंगे 2 बड़े मुकाबले, इन 4 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
IPL 2025: रविवार का दिन किक्रेट प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार होने वाला है। आज आईपीएल 2025 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। बात करें दूसरे मुकाबले की तो आईपीएल 2025 में होने वाला आज का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा। दोनों टीमें शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी। इस तरह फैंस कई सुपरस्टार्स को एक्शन में देख पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मुकाबला

दिल्ली और हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में कहां
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 1 विकेट से मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हुई थी। इस समय दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
केएल राहुल आज खेलेंगे मुकाबला
दिल्ली को सपोर्ट करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भी देखेंगे वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते हैं। 14 करोड़ में खरीदे गए इस विकेटकीपर-बल्लेबाज की मौजूदगी से दिल्ली को स्टेबिलिटी मिलेगी, लेकिन क्या वे अपनी पहली ही पारी में टीम के लिए बेहतरीन पारी खेल पाएंगे? ये देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: RCB को चेपॉक में मिली 17 साल बाद जीत, 50 रनों से CSK को हराया
राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत का इंतजार
बात करें दूसरे मुकाबले की तो दूसरे मुकाबले में राजस्थान (RR) और चेन्नई (CSK) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत का इंतजार है। राजस्थान रॉयल्स (RR) को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में 8 वें स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं।
एमएस धोनी की बैटिंग पर रहेगी सबकी नजर
सीएसके के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी जब भी मैदान पर आते हैं, सुर्खियां उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमने लगती हैं। आरसीबी के खिलाफ पिछली हार में धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, जिससे फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनकी बैटिंग पोजिशन को खूब सवाल किए। उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन ठोककर फैंस को पुरानी यादें ताजा करा दीं। अब राजस्थान के खिलाफ क्या धोनी को टॉप ऑर्डर में मौका मिलेगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और एडम ज़म्पा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद।

