IPL 2025

IPL 2025: आज चेन्नई vs दिल्ली, दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का होगा राजस्थान रॉयल्स से सामना

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज डबल धमाका, दो बड़े मुकाबले, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच होगा। घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ लगातार 2 हार के बाद मैदान पर होगी। इस मैच में वो पिछले दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाजी, मुंबई को 12 रन से हराया

Pic Social Media

तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करें तो उन्होंने इस सीजन शानदार शुरुआत की है। दिल्ली ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम इस मैच में अपनी जीत की लय को जारी रखने और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली को इस सीजन में खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

CSK vs DC का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से CSK ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं 11 मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर यह साफतौर पर पता चल रहा है कि, यहां चेन्नई का पलड़ा भारी है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां भी चेन्नई आगे है। पांच में से दो मैचों में दिल्ली को जीत मिली है वहीं तीन बार चेन्नई ने बाजी मारी है।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: हैदराबाद को मिली सीजन की तीसरी हार, KKR ने 80 रनों से जीता मुकाबला

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

दिल्ली कैपिटल्स

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

आज होने वाला दूसरा मुकाबला पंजाब (Punjab) के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जो पीबीकेएल के लिए पहला होम ग्राउंड मुकाबला है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम होगी। इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अभी तक गजब की क्रिकेट खेली है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम विजय रथ पर सवार है। पहले मुकाबले में उसने गुजरात और दूसरे मुकाबले में लखनऊ को हराया था।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

बात की जाए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड की तो अब तक दोनों टीमें 28 बार एक दूसरे से भिड़ी है। 28 में से 16 मुकाबला पंजाब किंग्स के नाम रहा है और 12 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा है। मुल्लांपुर की विकेट किस तरह से खेलेगी इसका अंदाजा अब तक किसी टीम को नहीं है। ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर।

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा।