IPL 2025

IPL 2025: चेन्नई को मिली लगातार 5वीं हार, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: कप्तान धोनी भी नहीं बदल पाए चेन्नई की किस्मत, चेपॉक में नहीं हुई थी कभी ऐसी हार

IPL 2025: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गुए आईपीएल 2025 के 25 वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी शिकस्त दी है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली केकेआर इस मैच में पूरी तरह से एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम पर हावी रही और गेंदबाजी साथ ही बल्लेबाजी में भी बाजी मार ली। वहीं एक बार फिर से टीम की कमान संभाल रहे धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाए और इस टीम को सीजन में लगातार 5 मैचों में हार मिली।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: केएल राहुल की तूफानी पारी से दिल्ली को मिली चौथी जीत, RCB को 6 विकेट से हराया

Pic Social Media

आपको बता दें कि चेन्नई केकेआर (KKR) के खिलाफ पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी। जहां सीएसके की बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से बिखर गई और इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। चेपक मैदान पर चेन्नई ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाया वहीं ओवरऑल ये इस टीम का दूसरा सबसे लो स्कोर रहा। केकेआर को जीत के लिए 104 रनों की जरूरत थी, जिसे इस टीम ने 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए जीत का छक्का रिंकू सिंह ने लगाया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएसके (CSK) ने अब तक खेले 6 मैचों में से एक मात्र 1 मुकाबले में जीत दर्ज की है वहीं लगातार 5 मैच गंवाए हैं। ये टीम 2 अंक के साथ अब अंकतालिका में 9वें नंबर पर है जबकि केकेआर ने 6 मैचों में तीसरे में जीत दर्ज की और 6 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। केकेआर ने इस मैच में 59 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और आईपीएल में बाकी गेंद रहते हुए ये सबसे बड़ी जीत रही। सुनील नरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: गुजरात को मिली लगातार चौथी जीत, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

नरेन ने खेली 44 रनों की पारी

केकेआर को डीकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए नरेन के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी की। इसके बाद अंशुल कंबोज ने उन्हें 23 रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। नरेन ने इस मैच में 18 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें आउट कर दिया। कप्तान रहाणे इस मैच में 20 रन जबकि रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

चेन्नई की बैटिंग नहीं दिखा पाई कमाल

चेन्नई ने अपने दोनों ओपनर का विकेट जल्दी गंवा दिया। रचिन रविंद्र 4 रन बनाकर वहीं डेवोन कॉनवे 12 रन बनाकर आउट हो गए। विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती के हाथों आउट हुए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 16 रन बनाए और सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। अश्विन 1 रन बनाकर आउट हुए जबकि जडेजा और दीपक हुडा खाता भी नहीं खोल पाए।

इस मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी (Captain MS Dhoni) सिर्फ एक रन बनाकर LBW आउट हुए। शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली। अंशुल कंबोज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए नरेन ने 3 जबकि वरुण और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और मोईन अली को एक-एक सफलता मिली।

चेन्नई के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने चेन्नई के खिलाफ 59 गेंद पहले ही टारगेट चेज कर लिया था। 10.1 ओवर में ही केकेआर ने मैच अपने नाम कर लिया। यह चेन्नई के लिए गेंदों के मामले में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले कभी सीएसके इतने बड़े अंतराल से मैच नहीं हारी है। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने लगातार पांच मैच हारे हैं। यह भी पहली बार हुआ है कि सीएसके ने लगातार तीन मैच अपमे घर यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में हारे हों।