IPL 2025: आरसीबी को मिली सीजन की पहली हार, GT ने दर्ज की 8 विकेट से जीत
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने जोस बटलेर के तूफानी अर्धशतक की सहायता से आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ गुजरात प्वाइंटटेबल में बेंगलुरु के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बेंगलुरु की अब तक खेले गये तीन मैचों में यह पहली हार है, वहीं गुजरात भी अपने तीन मैचों में एक मुकाबले में हार का सामना कर चुका है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: पंजाब के शेरों ने लखनऊ के नवाबों को 8 विकेट से हराया, 22 गेंद रहते ही जीता मुकाबला

इस मैच में दोनो टीमो के बीच हार जीत का फर्क शीर्ष क्रम में तय किया। बेंगलुरु का टॉप आर्डर जहां पूरी तरह फेल हो गया तो वहीं गुजरात ने अपने कप्तान शुभमन गिल (14) का विकेट जल्द खोने के बाद भी आक्रामक रवैया जारी रखा। साई सुदर्शन (49) और बटलर के आगे बेंगलुरु के गेंदबाज परेशान नजर आए। रही सही कसर इंपेक्ट प्लेयर रसिख सलाम (Rasikh Salam) ने भी पूरी कर दी जिन्होने अपने तीन ओवर में 35 रन दे दिए।
जॉस हेजलवुड (43 रन पर एक विकेट) भी इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। बटलर ने अपनी अर्धशतकीय नाबाद पारी में मात्र 39 गेंद खेल कर पांच चौके और छह गगनचुंबी छक्के की मदद से 13 रन बनाए। रदरफोर्ड ने अपनी संक्षिप्त पारी में तीन दर्शनीय छक्के लगाये।
बात करें बेंगलुरु की पारी की तो आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि लियम लिविंगस्टन (54),जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) की अच्छी पारियों की सहायता से मेजबान टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट पर 169 रनो का स्कोर दिया। कोहली को देखने आये प्रशंसकों को इस मुकाबले में निराशा हाथ लगी। चौका लगा कर खाता खोलने वाले कोहली अरशद खान की लेग स्टंप पर गिरी बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग के पास प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों लपके गये। विराट कोहली के आउट होते ही दर्शक दीर्घा पर सन्नाटा छा गया।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: Mumbai Indians ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, केकेआर को 8 विकेट से हराया
आरसीबी (RCB) की ओर से फिल साल्ट (14), विराट कोहली (7), देवदत्त पडिक्कल (4) और कप्तान रजत पाटीदार (12) रन बनाए। बेंगलुरु का शीर्ष क्रम सातवें ओवर तक 42 रन जोड़ कर पवेलियन लौट चुका था। ऐसे मुश्किल समय में लिविंग्स्टन और शर्मा ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुये स्कोरबोर्ड को चलाया। ढीली गेंदों पर प्रहार और सिंग्ल्स डबल्स के जरिये दोनो बल्लेबाज अर्धशतकीय भागीदारी पूरी कर चुके थे। इस बीच साई किशोर की गेंद को समझने से चूके और लांग आन पर तेवतिया ने उनका कैच पकड़ लिया।
नये बल्लेबाज कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) किशोर का एक और शिकार बने जब उन्होने कैरम बॉल पर रिटर्न कैच थमा दिया। इस बीच लिविंग्स्टन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी के पांच ओवरों में लिविंग्स्टन और टिम डेविड (Tim David) ने गियर बदलते हुये खूब रन बनाए। दोनो ने मैदान के हर कोने में चौके छक्के लगाये।
लिविंग्स्टन 19वें ओवर में मो सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये वहीं डेविड पारी के आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुये। मुकाबले के आखिरी ओवर में डेविड ने 19 रन जोड़ कर अपनी टीम के लिये एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में बड़ा योगदान दिया। गुजरात के लिये मो सिराज ने मात्र 19 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाये जबकि साई किशोर को दो विकेट मिले। अन्य तीन विकेट प्रसिद्ध कृष्णा,अरशद खान और इशांत शर्मा ने बराबर बराबर बांट लिये।

