IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। लेकिन इस मैच में करीब 2 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने 6वां रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड (Record) अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ेः किंग कोहली इज बैक..साथी खिलाड़ियों का रिएक्शन देखिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) हालांकि कुछ खास नहीं कर सके तो और 20 गेंदों में केवल 21 रन ही बना सके लेकिम कोहली ने इतने ही रन में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन बनाते ही इस फॉर्मेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 360वीं पारी में ऐसा किया है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं। लेकिन सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेल ने 345 पारियों में ही टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए थे।
टी20 में सबसे ज्यादा रन
14562 – क्रिस गेल
13360 – शोएब मलिक
12900 – कीरोन पोलार्ड
12319 – एलेक्स हेल्स
12065 – डेविड वार्नर
12000* – विराट कोहली
यहीं नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग में एक हजार रन पूरे हो गए हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी विराट के एक हजार से ज्यादा रन हैं। वह इस लीग में दो टीमों के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
आपको बता दें कि सीजन के पहले मैच में चेन्नई की टीम ने बेंगलुरु को 6 विकेट से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। मैच से एक दिन पहले सीएसके ने अपना कप्तान बदलकर धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया था और उन्होंने ने पहले मैच में बेहतरीन कप्तानी भी कर के दिखाई।