Noida News: नोएडा में नई कंपनियां बड़ा निवेश करने की तैयारी में हैं। 2022-23 वित्तीय वर्ष में नोएडा प्राधिकरण ने 119 एकड़ जमीन आवंटित (Land Allotted) की है। इससे ज्यादा लोगों के लिए रोजगार (Employment) के अवसर भी मिलेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR के इन इलाकों में 50% तक बढ़े फ्लैट के दाम..देखिए लिस्ट
ये भी पढ़ेः नया नोएडा बसाने को लेकर ताजा अपडेट..CM योगी ने दिया निर्देश
आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद से अब कंपनियां (Companies) तेजी से अपने कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में कई कंपनियां बड़ा निवेश करने की तैयारी में हैं। नोएडा प्राधिकरण ने 2022-23 वित्तीय साल में इंडस्ट्रियल, रेसिडेंशियल और इंस्टीट्यूशनल (Institutional) जैसी विभिन्न कैटेगरी में लगभग 120 एकड़ जमीन अलॉट की है।
लोगों के लिए रोजगार के अवसर
इससे 3,456 करोड़ रुपये का राजस्व (Revenue) और 20,783 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है। इससे 68,000 से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। राजस्व का एक बड़ा हिस्सा 1,495 करोड़ रुपये कमर्शियल केटेगरी में आवंटित 49 भूखंडों से आने की संभावना है। नोएडा द्वारा साझा किए गए डेटा से पता चलता है कि पिछले वित्तीय वर्ष में अलॉट कुल भूमि का लगभग 20 प्रतिशत जो लगभग 24 एकड़ है। कमर्शियल केटेगरी में अलॉट किया गया था।
खूब निवेश होने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एम 3 एम, आईकेईए (Ikea), आदित्य इंफ्रा कॉरपोरेशन और अग्रवाल एसोसिएट्स सेक्टर 50 में कमर्शियल दुकानें, कार्यालय, शोरूम और रेस्टोरेंट स्थापित करने के लिए प्लॉट अलॉट करने वाली कंपनियों में से हैं। प्राधिकरण को उम्मीद है कि वाणिज्यिक आवंटन से कुल मिलाकर 45,175 नौकरियां मिलेंगी। और 13,400 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
करीब आधा हिस्सा उद्योगों को अलॉट
बता दें कि कुल भूमि का करीब आधा हिस्सा भूखंडों (Plots) में उद्योगों को अलॉट किया गया था। लेकिन संस्थागत 131 करोड़ रुपये आवंटन के बाद इस क्षेत्र से नोएडा को सबसे कम राजस्व 570 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सीआरसी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पार्क, वेब वर्क्स और मैक्स डिजी इन्फोटेक को वित्तीय वर्ष 2022-23 में जमीन का बड़ा हिस्सा आवंटित किया गया था।
इस बीच सेक्टर 146 में 2 प्लॉट वाले गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) सहित 4 रियल एस्टेट डेवलपर्स ने 635 करोड़ रुपये मूल्य की 19 एकड़ जमीन हासिल की है। डेवलपर्स द्वारा अगले कुछ वर्षों में 3,600 करोड़ रुपये का निवेश करने की संभावना जताई जा रही है। अथॉरिटी ने 294 आवासीय भूखंड भी अलॉट किए हैं। इससे अथॉरिटी के खजाने में 624 करोड़ रुपये जुड़ने का अनुमान है।