उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा एयरपोर्ट के जल्दी ही बड़ा निवेश होने जा रहा है। इस निवेश से सैकड़ों लोगों को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक उद्योग लगाने वाले उद्यमियों की यमुना अथॉरिटी में निवेश करने के लिए लोगों की लाइनें लगी है। यमुना अथॉरिटी की तरफ से निकाली गई इंडस्ट्री की स्कीम के प्लॉट का आवंटन किया गया। अथॉरिटी (Authority) ने पांच प्लॉट की स्कीम निकाली थी। जिनमें तीन देशी-विदेशी कंपनियों को प्लॉट आवंटन किया गया। इससे यमुना अथॉरिटी में 1757.45 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः गाज़ियाबाद स्टेशन पहुंचना होगा आसान..यूपी सरकार का रोड मैप पढ़िए
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मेरठ यात्रियों के लिए खुशखबरी..नमो भारत का कम होगा किराया!
असली निवेशकों को नहीं होगी कोई परेशानी-सीईओ
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) से प्राप्त सूचना के मुताबिक इससे रोजगार के अवसर नए अवसर प्राप्त होंगे। जिन कंपनियों को प्लॉट का आवंटन किया गया। उनमें जैकसन लिमिटेड और सिफी इन्फिनिट स्पेस लिमिटेड समेत तीन कंपनी शामिल हैं। यमुना अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि उन कंपनियों को ही प्लॉट आवंटित किए जा रहे है, जो वास्तव में अपना उद्योग लगाकर चलाना चाहती। प्लॉट लेकर बाद में उसे बेच कर पैसा कमाकर भाग जाने वाली किसी भी कंपनी को प्लॉट का आवंटन नहीं किया जाएगा। केवल निवेश कर इंडस्ट्री का संचालन करने वाले उद्यमियों को ही प्लॉट का प्राथमिकता पर आवंटन किया जा रहा है।