अजय द्विवेदी, ख़बरीमीडिया
UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश में पहले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर(International Trade Fair) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारम्भ हो चुका है। जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu) ने किया। इस मेले मे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की मौजूदगी में इंडिया एक्सपो सेंटर (India Expo Center) और मार्ट में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (UP International Trade Show) के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपने पोटेंशियल को पहचान चुका है। नए एक्सप्रेस वे (Express Way), वाटरवे और एयरपोर्ट (airport) के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। पिछले 6 सालों में उत्तरप्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Varanasi में भगवान शिव की डिजाइन वाला अनोखा स्टेडियम
इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 6 सालों में पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रदेश की छवि बदली है। कानून-व्यवस्था सख्त हुई है। उत्तर प्रदेश अब एक समृद्ध राज्य के रूप में उभरा है, यह हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (International Trade Show) इसे प्रदर्शित करने का एक अवसर है। इससे यूपी की क्षमता को आराम से महसूस क किया जा सकता है।
यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि यह यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर है। स्वाभाविक तैार पर इसे आयोजित करने को लेकर चुनौतियां थी। कैसे लोग आएंगे कैसे यह आगे बढ़ेगा। लेकिन पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आज यह शुरू हो रहा है। यह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसको लेकरपिछले 6 साल से योजना बना रहे थे।
सीएम ने कहा कि इसको लेकर वन डिस्टिक वन प्रोडेक्ट को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री के निर्देशन में इसको आगे बढ़ा रहे हैं। यह ट्रेड फेयर यूपी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा श्रम बाजार ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है, साथ ही साथ यहां के Scale को Skill में बदलकर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर रहा है।
राष्ट्रपति ने की सीएम योगी की तारीफ
राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए यूपी के उत्पादों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस ट्रेड शो में 2000 से अधिक निर्माता अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। स्थापित औद्योगिक घरानों से लेकर नये उद्यमियों और विभिन्न दूतावासों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं, जिससे यहां के उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी। उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 साल में देश के आर्थिक विकास में अपना विशेष योगदान दिया है। यूपी की जीडीपी 2016-17 में 13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 22 लाख करोड़ पहुंच गई है। इकोनॉमिक ग्रोथ की ये उपलब्धि नि:संदेह सराहनीय है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, अमित मोहन प्रसाद, अजय द्विवेदी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
लगातार तैयारियों को जायजा ले रहे थे यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव
यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को सफल बनाने के लिए यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्नसाद एक्शन मोड में दिखे। ये अमित मोहन हैं जिन्होंने इस ट्रेड फेयर को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। जिसके चलते ही यूपी का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन इतने बेहतर ढ़ग से हो रहा है। आपको बता दें कि यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्नसाद आयोजन से पहले कई बार ग्रेटर नोएडा आकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए थे।