Rajasthan News: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) एक्शन मोड़ में आ गए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता खत्म होते ही मुख़्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने भर्ती परीक्षाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की है। जिसमें सीएम ने कई बड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कई बड़ी बातें भी कहीं हैं। सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि 29 जून को राज्य के विभिन्न विभागों में 7 हजार से अधिक पदों पर हुई भर्ती परीक्षाओं के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपे जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan के किसानों को CM भजनलाल का बड़ा तोहफ़ा
सीएम ने निर्देश दिया कि समस्त विभाग भर्तियों के लक्ष्य निर्धारित कर भर्ती एजेंसी को हर साल दिसम्बर महीने में अर्थना प्रेषित करें और भर्ती एजेंसियां कैलेंडर जारी कर समयबद्ध रूप से परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट जारी करना है। सीएम भजन लाल ने कहा कि भर्ती कलेंडर जारी होने से अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिलेगा एवं आगामी भर्तियों की जानकारी भी उनके पास होगी।
सभी परीक्षाओं के जल्द जारी हों रिजल्ट
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि आयोजित की जा चुकी सभी परीक्षाओं के रिजल्ट शीघ्र जारी किया जाए और 11 हजार से अधिक पदों पर जारी परीक्षा रिजल्ट के सफल अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जानी है। सीएम भजन लाल ने विभागों को भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर जिला स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है।
ये भी पढ़ेंः 10 जुलाई को होगा जालंधर पश्चिम उपचुनाव : सिबिन सी
लंबित भर्तियों को जल्द कराएं पूरा-सीएम शर्मा
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में सफाई कर्मियों के पदों पर 10 दिन में लॉटरी निकालने और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 14 हजार से ज्यादा पदों पर जल्दी नियुक्ति देने के निर्देश दिए है। सीएम ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में राजमेस भर्ती एजेंसी के माध्यम से आचार्य, सह-आचार्य एवं सहायक आचार्य के रिक्त पदों को जल्द भरने की कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है।
रिक्त पदों पर जल्द हो भर्ती
साथ ही सूचना सहायक भर्ती का रिजल्ट 2 सप्ताह के भीतर जारी करने के लिए भी अधिकारियों को सीएम भजन लाल शर्मा ने निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से कॉन्स्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों की 13 व 14 जून को प्रस्तावित कम्प्यूटर परीक्षा (Computer Exam) और कनिष्ठ सहायकों के पदों पर भी शीघ्र परीक्षा आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि पीएसयू , बोर्ड, सोसायटी में भी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है।