भारत24 से धड़ाधड़ इस्तीफे, इनपुट हेड ने किया नमस्ते

TV
Spread the love

खबर नेशनल न्यूज़ चैनल भारत24 से है। जहां हाल में बतौर इनपुट हेड चैनल से जुड़े सचिन शर्मा ने चैनल को अलविदा कह दिया है। सचिन शर्मा कहां जा रहे हैं फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है। सचिन ने न्यूज़ नेशन से इस्तीफा देकर जुलाई में ही चैनल के साथ नई पारी शुरू की थी।

दो दशकों का अनुभव रखने वाले सचिन शर्मा  आजतक और जैन टीवी जैसे संस्थानों में अहम पदों पर रह चुके हैं।

2001 में जैन टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने 2003 में टीवी टुडे नेटवर्क के “आजतक’ चैनल का दामन थामा और 10 सालों तक अपनी सेवाएँ दीं. इसके बाद सचिन शर्मा न्यूज़ नेशन के साथ पिछले 9 वर्षों से बतौर एडिटर (इनपुट) कार्यरत थे।

READ : Sachin sharma, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism