कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Worldcup: विश्वकप के 39वें मैच में विश्वकप के क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर होते होते रह गया। जहां 292 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया (Australia) का स्कोर 91 पर 7 हो गया था लेकिन फिर शुरु हुआ मैक्सवेल (Maxwell) शो। जिसने अफगानिस्तान के मुहं से जीत छीन लिया और अपनी टीम को आसानी से सेमीफाइनल में पहुँचा दिया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः मैथ्यूज विवाद के बाद विश्वकप से बाहर हुए शाकिब अल हसन
ये भी पढ़ेंः नीदरलैंड्स के खिलाफ 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगा भारत
292 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पर शुरुआत ने अफगानिस्तान के गेंदबाज हावी रहे जहां 91 पर 7 विकेट गिर गए और सभी ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक जीत की उम्मीद भी छोड़ दिये थे लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन 128 गेंदों पर जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे खेलकर ऐतिहासिक जीत ऑस्ट्रेलिया को दिलाई।
91 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस 68 गेंद पर 12 रन के साथ नाबाद 202 रनों की ऐतिहासिक पार्टनशिप कर टीम को यादगार जीत दिलाई।
मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर बेहतरीन क्रिकेट का नज़ारा पेश किया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना डाले।
अफगानिस्तान (Afganistan) के तरफ से ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रनों की बेहतरीन और मैच जिताऊ पारी खेली उनके अलावा गुरबाज ने 21 रन,रहमत शाह ने 30 रन,हशमतुल्लाह शाहिदी ने 26 रन और अंत मे राशिद खान ने केवल 18 गेंद में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 35 रनों के तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए।
अफगानिस्तान के तरफ से सबसे अधिक विकेट राशिद खान ने 2 विकेट लिए तो वहीं अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन उल हक ने भी 2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बन गई है,ऑस्ट्रेलिया से पहले मेजबान भारत 8 में 8 जीत और साउथ अफ्रीका 8 में 6 जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान बना चुका है। अब चौथे स्थान के लिए लड़ाई न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बच गई है।