Punjab News: पंजाब के फाजिल्का में स्कूल प्रशासन (School Administration) ने पहल शुरू की है। पंजाब के फाजिल्का जिला प्रशासन ने छात्रों (Students) की रचनात्मकता को बढ़ावा देने और तनाव मुक्त सीखने का अनुभव प्रदान करने के लिए सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ‘बैग-फ्री डे’ (Bag-Free Day) शुरू किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ेः Punjab: डिपो होल्डर्स के लिए पंजाब की मान सरकार का बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा कि इस पहल के मुताबिक छात्रों (Students) को हर महीने के आखिरी शनिवार को स्कूल बैग (School Bag) लाने की जरूरत नहीं है। फाजिल्का के जिला शिक्षा अधिकारी शिवपाल (Shivpal) ने कहा कि ‘बैग फ्री’ दिवस पर कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी और पारंपरिक कक्षाओं के बजाय राफ्टिंग, कहानी सुनाने, कक्षा चर्चा और योग जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य तनाव मुक्त शिक्षण अनुभव प्रदान करना, रचनात्मकता और कौशल को बढ़ाना और बच्चों का समग्र विकास करना है। फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर सेनु दुग्गल (Seenu Duggal) ने कहा कि बैग फ्री डे पर छात्र स्कूल में बैग नहीं लाएंगे। उस दिन मनोरंजक गतिविधियां होंगी।
ये भी पढ़ेः जालंधर उपचुनाव: कई समीकरण एक साथ साध गए CM मान..पत्नि और बहन की दमदार भूमिका
इसके अलावा वे शिष्टाचार, टीम वर्क, संचार कौशल, अच्छे व्यवहार और बुरे व्यवहार सीखेंगे। अधिकारियों ने कहा कि यह पहल कुछ दिन पहले सरकारी प्राइमरी स्कूल एकता कॉलोनी, अबोहर में शुरू की गई थी। पॉल ने कहा कि फाजिल्का में 468 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें करीब 72 हजार विद्यार्थी हैं।