Punjab

Punjab के 10 जिलों में स्थापित होंगे इनडोर शूटिंग रेंज: Harjot Bains

पंजाब
Spread the love

शिक्षा विभाग में स्थापित होंगे इनडोर शूटिंग रेंज: Harjot Bains

Punjab: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के 10 जिलों में इनडोर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है। यह जानकारी आज पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यहां दी।
ये भी पढ़ेः बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा सरल होगी: Dr Baljit Kaur

इस संबंधी जानकारी देते हुए मंत्री बैंस ने बताया कि संगरूर, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और मानसा में ये इनडोर शूटिंग रेंज स्थापित किए जाएंगे, जहां खिलाड़ी 10 मीटर की निशानेबाजी का अभ्यास कर सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य को खेलों के क्षेत्र में देश और दुनिया में अग्रणी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए खेडां वतन पंजाब दीया के द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः Punjab में सितंबर में होंगे पंचायत चुनाव..मान सरकार ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को जहां सम्मानित किया गया है, वहीं उन्हें पुलिस और सिविल प्रशासन में नौकरियां भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि स्थापित की जा रही शूटिंग रेंज में विश्व स्तरीय सुविधाएं और कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। अगले 3 महीनों में आनंदपुर साहिब में पहली इनडोर शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो जाएगी।