भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत,228 रनों से हराया!

क्रिकेट WC
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 2 दिन तक चले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 228 रन से हराकर एशिया कप के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुँच गया है। भारत के द्वारा दिये गए 357 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 128 रन ही बना सकी। रउफ और नसीम शाह चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे पाए।

ये भी पढ़ें: US ओपन के हीरो..जिन्हें बतौर इनाम मिले 25 करोड़

pic-social media
pic-social media

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुमराह ने शुरुआत में ही झटके दिए जिसके बाद हार्दिक और शार्दूल ने भी पाकिस्तान की कमर तोड़ने में उनका पूरा साथ दिया। तीनों तेज गेंदबाज के 1-1विकेट के बाद कुलदीप यादव ने फिरकी का जादू दिखाते हुए बाद के बचे हुए सभी 5 विकेट अपने नाम किये।

ये भी पढ़ें: दीवाली से पहले दिल्ली वालों के लिए मायूस करने वाली ख़बर

pic-social media

गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे । भारत के तरफ से विराट कोहली ने 122 और राहुल ने 111 रन की शतकीय पारी खेली जबकि रोहित ने 56 और गिल ने 58 रन बनाए थे।

READ: Asia Cup-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket