IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने गई युवा टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज पर धमाकेदार अंदाज में कब्जा कर लिया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली युवा टीम ने पहले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ेः 41 की उम्र में एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टूटने से बच गया तेंदुलकर का रिकॉर्ड
चौथे मैच में जिम्बाब्वे के द्वारा मिले 152 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोये 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर आराम से कब्जा कर लिया है। मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली तो उनका साथ दिया 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाकर कप्तान शुभमन गिल ने जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
टॉस जीतकर भारत के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे को बैटिंग का न्योता दिया। जिम्बाब्वे के दोनो ही ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 8.4 ओवर में 63 रन जोड़कर एक अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे टीम के लगातार विकेट गिरते रहे और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ेः द्रविड़ के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, BCCI को लौटा दिए इतने करोड़
जिम्बाब्वे के तरफ से सबसे अधिक 46 रन सिकंदर रजा ने बनाये तो वहीं इसके बाद ओपनर बल्लेबाज ताडीवनाशे मारुमानी ने 32 और विस्ले मधेवेरे ने 25 रन बनाए।भारत के तरफ से सबसे अधिक 2 विकेट खलील अहमद ने लिए। इसके अलावा तुषार देशपांडे , सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिये।