Asian गेम्स में भारत को फिर गोल्ड..जानिए अब तक कितने मेडल मिले?

खेल
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के 6ठें दिन भी भारत के लिए काफी सफल दिन रहा है। भारत 6वें दिन भी शूटिंग (Shooting) में अपने बेटिंयों के बलबूते पहला मेडल सिल्वर (Silver) के रूप में जीता है। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट में पलक, ईशा सिंह और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल ने सिल्वर पर कब्जा जमा लिया। इसके कुछ देर बाद ही 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में भारत ने 1769 अंकों के साथ गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत लिया है।

ये भी पढ़ेंः World Cup से बाहर हुए अक्षर पटेल..इनकी लगी लॉटरी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः विश्वकप के सबसे महंगे कप्तान रोहित शर्मा!..अरबों में है संपत्ति

टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण शामिल थे। टेनिस में भारत को सिल्वर मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा। साकेत रामकुमार की जोड़ी मेंस डब्ल्स के फाइनल में हारी। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस के फाइनल में पलक 242.1 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही। वहीं ईशा सिंह 239.7 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रहीं। वुमेंस स्क्वॉश सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
आज के जीत के साथ भारत का मेडल टोटल 31 हो गया है। भारत अभी तक 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है। वहीं शूटिंग में भारत सबसे अधिक 17 मेडल अपने नाम कर चुका है है।
अब तक इनमें जीते मेडल
कुल मेडल – 31- गोल्ड- 8, सिल्वर- 11, ब्रॉन्ज- 12
सिल्वर- 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट
गोल्ड- 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट
सिल्वर- टेनिस मेंस डबल्स फाइनल
गोल्ड- पलक (10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस फाइनल)
सिल्वर- ईशा सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस फाइनल
ब्रॉन्ज- महिला स्क्वॉश टीम इवेंट
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi