कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: अपनी मेजबानी में विश्वकप खेल रही टीम इंडिया लगातार 8 मैच जीतकर विजयरथ पर सवार है और अब उसकी नज़र 12 नवंबर को होने वाले नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच पर होगी क्योंकि अगर टीम इंडिया (Team India) अपना 9वां मैच जीत लेती है तो विश्वकप (World Cup) के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत लगातार 9 मैच जीतेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में तेज हुई चौथे स्थान की लड़ाई,अफगानिस्तान की राह आसान
ये भी पढ़ेंः बर्थडे बॉय कोहली ने बनाया 49वां शतक,सचिन के बराबर पहुँचे
दरअसल, भारत के नाम अब तक किसी एक विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड है। ऐसा उन्होंने 2023 से पहले 2003 में किया था। हालांकि, 2003 में भारत को नौवें मैच में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया (Team India) के पास अपने उस रिकॉर्ड से आगे निकलने का मौका है।
भारत ने 2003 विश्व कप अभियान की शुरुआत ग्रुप स्टेज में नीदरलैंड के खिलाफ जीत से की थी। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सौरव गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार आठ मैच जीते थे। भारत ने इस दौरान जिम्बाब्वे, नामीबिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, केन्या, श्रीलंका, न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हराया था। फिर सेमीफाइनल में केन्या को शिकस्त दी थी। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया था।
वहीं रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक इस विश्वकप में लगातार 8 मैच जीते है जिसमे सबसे पहले मैच ऑस्ट्रेलिया को मात दी उसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका को हराकर पॉइंट टेबल पर टॉप पर बना हुआ है और विश्वकप के सेमीफाइनल में भी अपना स्थान बना लिया है।