India Tv: Looting of journalists in the name of India TV, see the job scam

India Tv: इंडिया टीवी के नाम पर पत्रकारों से लूट, नौकरी के नाम पर गोरखधंधे का वीडियो

TV दिल्ली NCR
Spread the love

India Tv: इसमें कोई शक नहीं कि चंद लोग लालच में इतने अंधे हो चुके हैं कि वो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर भी दाग लगाने से नहीं चूक रहे हैं। पत्रकारों से खिलवाड़, पत्रकारिता को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। कई बड़े चैनलों के नाम का इस्तेमाल कर भोले-भाले युवाओं को ठगा जा रहा है। उन्हें रिपोर्टर, ब्यूरो चीफ, स्टेट हेड बनने तक का ऑफर दिया जा रहा है। पैसे सिर्फ किट के मांगे जा रहे हैं। कहीं बोली हजारों में लग रही है तो कहीं लाखों में।

ये भी पढ़ें: क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं

(नोट- ये वीडियो किसी और चैनल के नाम पर उगाही का है)

इंडिया टीवी के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का है। यहां बाकायदा ऑफर देकर सिर्फ 1999 रुपये में ‘नेशनल रिपोर्टर’ बनाए जाने का खेल खेला जा रहा है। इसके एवज़ में लोगों को नकली आई-कार्ड, माइक आईडी और जॉइनिंग लेटर तक दिए जाने का ऑफर है। (सौ. भड़ास)