India Top school list

India Top school list: Noida-दिल्ली के इन स्कूलों ने मारी बाज़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-दिल्ली के ये स्कूल India Top School list में शामिल

Noida News: राजधानी दिल्ली और नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि सीफोर रिसर्च संस्था (CFOR Research Institut) द्वारा जारी की गई देश के शीर्ष स्कूलों की लिस्ट (India Top School List) में उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) और दिल्ली (Delhi) के स्कूलों ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। यह लिस्ट 16 विभिन्न श्रेणियों में जारी की गई है, इस लिस्ट में भारत के 92 शहरों के स्कूलों का मूल्यांकन किया गया है। सर्वेक्षण गुणवत्ता मानकों की पहचान करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर केंद्रित है, जिससे भारतीय शिक्षा प्रणाली में समग्र सुधार की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली गाड़ी ले जाने वाले..आपकी जेब कटने वाली है!

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लिस्ट में नोएडा के इन स्कूलों का नाम

सर्वश्रेष्ठ डे स्कूल (International Courses) श्रेणी में मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) ने 1450 में से 1313 अंक हासिल करते हुए लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी श्रेणी में मुंबई के ही ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल और एसेंड इंटरनेशनल स्कूल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित स्टेप-बाय-स्टेप स्कूल (Step-by-Step School) ने भारत के सर्वश्रेष्ठ को-एड डे स्कूल (Indian Syllabus) श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में बेंगलुरु का द वैली स्कूल दूसरे स्थान है वहीं गुरुग्राम का हेरिटेज एक्सपीरियंसल लर्निंग स्कूल और चेन्नई का द स्कूल केएफआई संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: गर्ल फ्रेंड को घुमाने के लिए बॉय फ्रेंड ने दिया वारदात को अंजाम

Pic Social media

दिल्ली के इन स्कूलों ने मारी बाजी

देश के सर्वश्रेष्ठ डे कम बोर्डिंग स्कूल (भारतीय पाठ्यक्रम) श्रेणी में राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने बाजी मारी है। इस लिस्ट में मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड पहले स्थान पर रहा, जबकि डीपीएस, आरके पुरम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। केरल के कोट्टायम स्थित पल्लीकूडम स्कूल ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के लिए सर्वश्रेष्ठ डे स्कूल की श्रेणी में मुंबई के जेबी पेटिट हाई स्कूल फॉर गर्ल्स ने पहला स्थान हासिल किया। चंडीगढ़ का सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दूसरे और जोधपुर का राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। लड़कों के लिए सर्वश्रेष्ठ डे स्कूल की श्रेणी में मुंबई के कैंपियन स्कूल ने बाजी मारी।