भारत ने द.अफ्रीका को 243 रन से हराया,15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 37वें मैच भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल का स्थान भी कन्फ़र्म कर लिया है क्योंकि टीम इंडिया इस जीत के साथ अब टॉप पर बनी रहेगी। भारत (India) सेमीफाइनल मुकाबला अब 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा जहां धोनी की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर 2011 में विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में तेज हुई चौथे स्थान की लड़ाई,अफगानिस्तान की राह आसान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बर्थडे बॉय कोहली ने बनाया 49वां शतक,सचिन के बराबर पहुँचे
कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 62 रन जोड़ डाले, इस दौरान रोहित ने 24 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रनों की तेज पारी खेली।
हालांकि इसके तुरंत बाद 90 के स्कोर पर शुभमन गिल भी 23 रन बनाकर आउट गए है लेकिन इसके बाद रन मशीन विराट कोहली 101 रन और श्रेयस अय्यर 77 रन ने पारी को संभाला और 134 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। सूर्यकमार यादव ने भी 14 गेंद पर 22 रन और रविन्द्र जडेजा 15 गेंदों पर 29 रन की बहुमूल्य पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 50 ओवर 326 तक पहुँच पाया।
विराट कोहली ने इस दौरान अपने जन्मदिन पर शतक बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर के वनडे में लगाए गए 49 शतकों की बराबरी कर ली और जन्मदिन पर शतक बनाने वाले 7वें बल्लेबाज भी बन गए।
327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने कहीं भी टिक नहीं पाई और पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत को एक और बड़ी जीत मिल गई।
साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं सका और कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नही बना सका और विश्वकप में अपने बल्लेबाज़ी से बड़े बड़े स्कोर बनाने वाली टीम 100 रन के अंदर ही ऑल आउट हो गई।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi