इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) की Anchor करिश्मा सचदेव इन दिनों अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कवरेज पर हैं। करिश्मा विभिन्न मन्दिरों के साधु संतों से मुलाकात कर राम मंदिर के बारे में दर्शकों को जानकारी से रुबरु करा रही हैं।
इसी सिलसिले में करिश्मा सरयू घाट पहुंचीं और वहां साधु संतो से राम मंदिर मे होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर उनसे बात की। वही अयोध्या में करिश्मा ने परमहंस महाराज जी से भी मुलाक़ात की। महाराज जी पिछले एक साल से 7.5 करोड़ की लागत से दशरथ दीपक तैयार करवा रहें हैं, जिसे विश्व का सबसे बड़ा दीया माना जा रहा है.. ये दीपक 22 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रज्वलित होगा।
करिश्मा ने महंत राजूदास जी से भी मुलाकात की और अयोध्या में हो रहीं तैयारियों की जानकारी दर्शकों से साझा की। इसी क्रम में करिश्मा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर उनसे राम मंदिर मे होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर राय जाना
करिश्मा सचदेव मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली हैं। हालांकि उनकी पढ़ाई राजधानी भोपाल से हुई है। साथ ही मीडिया करियर की शुरुआत भी भोपाल से ही की है। करिश्मा धारदार एंकरिंग के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। करिश्मा की सोशल मीडिया मे अच्छी-खासी फ्रेंड following है। साथ ही instagram मे उनके लाखों followers हैं।