Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह (CM Nayab Singh Saini) सैनी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के चुनाव प्रभार अभियान में लगे हुए हैं। सीएम सैनी लगातार रोड शो, रैली के द्वारा नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम सैनी ने गोहाना में आयोजित सोनीपत-रोहतक लोकसभा की विजय संकल्प रैली में अपने भाषण से लोगों में जोश भरने का काम किया। इस रैली में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। यह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और दूरदर्शी फैसलों का ही परिणाम है। बीजेपी में आम कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान मिलता है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा ऐलान..बोले बुंदेलखंड में जल्द होगी नौकरी की बहार
एक गरीब परिवार और छोटे से कार्यकर्ता को सीएम बना दिया। ऐसा सिर्फ किसी भी पार्टी में हो सकता है तो वह बीजेपी ही है। वह खुद इसका उदाहरण हैं। आज का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सानिध्य मिला है।
सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने की बात हो, तीन तलाक पर रोक, वन रैंक-वन पेंशन या 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की बात हो, सब पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति से ही पूरा हो पाया है। आम लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपना सीधा जुड़ाव मानते हैं।
यही वजह है कि बीजेपी देश की ही नहीं, बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पहले पर्ची और खर्ची के बल पर नौकरी मिलती थी। अब मनोहर लाल सरकार की पारदर्शी नीति के चलते नौकरियां मेरिट के आधार पर मिलने लगी हैं।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के जंगलों में आग रोकने के लिए CM धामी का अनोखा प्लान
उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाता हूं कि इस बार भी दस की दस लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में दी जाएंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि यंत्र हल भेंट कर स्वागत किया। आपक बता दें कि मुख्यमंत्री जब भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री के पीछे से जाने लगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ पकड़कर अपने आगे से निकलने को कहा। इस पर मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया।