6वीं बार अंडर19 WC पर कब्जा जमाने उतरेगा IND,सामने है AUS की चुनौती

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Under 19 World Cup: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। जहां कप्तान उदय सहारन के अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Team) सीनियर वनडे विश्वकप में मिली ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार का बदला लेने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ेंः टेस्ट में बेस्ट बने बुमराह, स्टेन और क्लार्क ने कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

भारत ने अभी तक 5 बार अंडर 19 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार फाइनल पर कब्जा जमाया है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका (South Africa) को 2 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था।

अंडर 19 विश्वकप की बात करें तो इसकी शुरुआत 1988 में हुई थी और पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने ही खिताब जीता था तो वहीं भारत को पहली सफलता सन् 2000 में मिली थी जब मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला खिताब जीता। भारत कुल 8 बार फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुआ है जिसमे 5 बार उसे जीत मिली है। भारत ने 2000 में श्रीलंका को हराकर फाइनल जीता तो उसके बाद 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी बार खिताब जीता। इसके बाद भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियन 2012 में बनी। उस भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद थे। फिर 2018 में ईशान किशन की कप्तानी में चौथी बार जीत मिली तो 2022 में भारतीय टीम पांचवीं बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीती। इस टीम इंडिया की अगुवाई यश धुल कर रहे थे।

Pic Social Media

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार खिताब अपने नाम किया है और उसे आखिरी बार 2010 में अंडर 19 विश्वकप पर कब्जा जमाने का मौका मिला था। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अंडर19 विश्वकप के फाइनल में 2 बार आमने-सामने हुई है जहां दोनो बार भारत ने विश्वकप पर कब्जा जमाया है।

आपको बता दें कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल बेनोनी में खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल की लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख पाएंगे। इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में खिताबी मुकाबला का लुत्फ उठा पाएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।

ऑस्ट्रेलिया संभावित-11

हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।