IND vs PAK: भारत में खेले गए वनडे विश्वकप के बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों को जिस चीज का बेसब्री से इंतज़ार था उसकी घोषणा आईसीसी ने कर दी है और अब जून में होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर से महामुकाबला देखने को मिलेगा जो 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः न्यू चंडीगढ़ में स्टेडियम बनकर तैयार.. मोहाली में 11 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान के बीच आख़िरी मुकाबला!
वनडे विश्वकप (ODI World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के पास एक सुनहरा मौका है जब टीम मजबूती के साथ टी20 विश्वकप में मैदान पर उतरे और ट्रॉफी जीतकर लाये। टी20 वर्ल्ड का 9वां संस्करण जून 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा। जिसका पूरा शेड्यूल अब आईसीसी ने जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच में खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान शुरू करेगी। जिसमें 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि टीम इंडिया को कुल चार ग्रुप मैच खेलने हैं जिसमें उसका सामना पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा से होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। वहीं 19 से 24 जून तक सुपर 8 के मैच होंगे।
टीम इंडिया के ग्रुप मुकाबले
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप
Group A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए।
Group B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
Group C- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, यूगांडा, पीएनजी।
Group D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, नेपाल।
क्या होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट?
इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 4-4 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचेंगी। सुपर 8 के इस नॉकआउट स्टेज के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। फिर सेमीफाइनल की दो विजेता टीमों का फाइनल में आमना-सामना होगा। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। वहीं 29 जून को फाइनल मैच होगा।