Ind vs Eng: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार मिलने के बाद इंग्लैंड (England) की पूरी टीम भारत से अबुधाबी चली गई है। जिसकी वजह अब सामने आई है। इंग्लैंड की टीम के भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद लौटने पर कई तरह से सवाल उठ रहे थे कि क्या भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज रद्द हो जाएगी? जिसका जवाब अब मिल गया है कि आखिरी इंग्लैंड की टीम भारत से अबुधाबी क्यों गई है।
ये भी पढ़ेंः अंडर 19 WC के फाइनल में टीम इंडिया,सेमीफाइनल में द.अफ्रीका को 2 विकेट हराया
सबसे पहले बता दें कि भारत (India) और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रद्द नहीं होगी, और न ही इसके शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव किया जाएगा। दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम भारत से लौट गई है। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम सीरीज से पहले के अपने ट्रेनिंग स्थल अबुधाबी चली गई है जहां वो 15 फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले अपनी तैयारी करेगी।
दूसरे टेस्ट के दौरान कई खिलाड़ी हुए बीमार
दूसरे टेस्ट में 106 रन से मैच हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मीडिया से बात की। इस दौरान बेन स्टोक्स ने बताया कि टीम के कुछ खिलाड़ी बीमार हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को बल्लेबाजी करने वाले बेन फॉक्स, ऑली पोप और टॉम हार्टले फिट नहीं थे। बेन स्टोक्स का बताया है कि कुछ खिलाड़ी आज यानी सोमवार सुबह उठने के बाद से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उनका मानना है कि जब सभी प्लेयर्स में एक जैसे लक्षण हों तो आप समझ जाते हैं कि कुछ घटित हो रहा है। बेन स्टोक्स ने कहा कि हमारे खिलाड़ी शायद वायरस से संक्रमित हैं।