Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर जहां सीरीज 4-1 से अपने नाम करने उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड (England) की टीम जीत के साथ घर वापस जाना चाहेगी।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में मुंबई इंडियंस में दो फाड़..टीम का होगा बंटाधार!
धर्मशाला की तेज पिच को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतिम मैच में 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं जिसमे जसप्रीत बुमराह भी वापसी करते हुए दिख सकते हैं। बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था।
लेकिन अगर रोहित शर्मा 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर के साथ उतरते तो ऐसे में मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है और पिछले मैच में पदार्पण करने वाले आकाश दीप और सीरीज में 17 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नज़र आएंगे। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी के भूमिका रवि अश्विन,जड़ेजा और कुलदीप यादव के हाथों में होगी।
लगातार दो टेस्ट मैचों में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे रजत पाटीदार को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। रजत रांची टेस्ट की पहली पारी में महज 17 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी इनिंग में रजत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। रजत की जगह पर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर पडिक्कल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी सीरीज में 655 रन बना चुके जायसवाल के हाथों में होगी तो वहीं पदार्पण टेस्ट में धमका मचाने के बाद रांची टेस्ट में फ्लॉप हुए सरफराज को एक और मौका मिल सकता है। तो पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आएंगे।
इंग्लैंड की बात करें तो इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की अंतिम 11 में एंट्री हुई है। सीरीज हार चुकी इंग्लिश टीम की कोशिश आखिरी मुकाबले को अपने नाम करने पर होगी।
आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पड्डीकल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह