Raipur

विकसित भारत पर छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ: वित्त मंत्री OP Chaudhary

छत्तीसगढ़
Spread the love

जनसामान्य को प्रधानमंत्री के बचपन से युवावस्था संघर्ष के सफर को जानने का मिला मौका

प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन

Raipur News: जिला मुख्यालय रायगढ़ में नगर निगम ऑडिटोरियम में विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना पर आधारित विकासशील भारत छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने किया।
ये भी पढ़ेः Chhattisgarh: CM Sai ने सड़क पर लगाया झाडू, स्वच्छता का दिया संदेश… 

फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक समाहित है। फोटो प्रदर्शनी में बच्चों के प्यारे मोदी जी, जनभागीदारी जन-जन की सामूहिक हिस्सेदारी, जी-20 में प्रधानमंत्री मोदी का निर्णायक नेतृत्व, नारी शक्ति से देश की तरक्की, ड्रिम बिग, वाटर ग्रिड, सोलर प्लांट, बचपन की पाठशाला से, गुजरात मॉडल, अभूतपूर्व विकास अनुपम परिणाम, हिमालय की गोद में, देश की संस्कृति का गौरव से प्रदर्शन, मोदी के साथ दुनिया योग पथ पर, एक पेड़ मां के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, खेल से बढ़ाया तालमेल, युवाओं को रोजगार सहित विभिन्न उपलब्धियों को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई गई।

जिसका बड़ी संख्या में पीएम आवास के हितग्राही, ग्रामीण जनसामान्य ने कौतुलतावश अवलोकन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ विकसित भारत बनाने की नीव व लोक कल्याण कारी योजनाओं, कार्यक्रम तथा विकास को यह फोटो प्रदर्शनी उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित कर रही है।

ये भी पढ़ेः CM Sai ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के पांव पखारकर जनसेवा का दिया अद्वितीय उदाहरण

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, पार्षद पंकज कंकरवाल, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।