दिल्ली से सटे इस शहर में एक झटके में 3600 करोड़ के 1008 लक्ज़री फ़्लैट बिके

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Gurugram News: देशभर में इन दिनों लक्ज़री फ्लैटों की मांग बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (Realty Firm Signature Global) ने अपनी लक्जरी हाउसिंग परियोजना (Luxury Housing Project) में 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा के 1,000 से ज्यादा फ्लैट बेच दिए हैं। कंपनी ने जानकारी दी कि उसने आवासीय परियोजनाओं की बढ़ती मांग के चलते इतने फ्लैट बेचे हैं। एक खबर के अनुसार बीते दो सालों में फ्लैटों की मांग में खासकर लग्जरी फ्लैटों की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नोएडा से ग्रेटर नोएडा दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें..रूट भी देख लीजिए

Pic Social media

16.5 एकड़ में फैला हुआ है प्रोजेक्ट

सिग्नेचर ग्लोबल ने जानकारी दी कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर 37डी में अपनी लेटेस्ट प्रीमियम हाउसिंग आवासीय विकास परियोजना ‘डीई लक्स-डीएक्सपी’ के लिए 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-औपचारिक लॉन्च बिक्री की है। यह प्रोजेक्ट कुल 16.5 एकड़ में फैला हुआ है और 2.7 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र बिक्री के लिए रखा गया है। सिग्नेचर ग्लोबल इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में 1,008 यूनिट्स डेवलप करेगा।

मिड रेसिडेंशियल सेगमेंट में मांग बढ़ रही

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मध्यम वर्ग में बढ़ती समृद्धि के साथ, एक महत्वपूर्ण आबादी वर्ग ने बेहतर क्रय शक्ति और उच्च आकांक्षाएं विकसित की हैं। उन्होंने आगे बताया कि इन कारकों की वजह से मिड रेसिडेंशियल सेगमेंट में मांग काफी बढ़ गई है। अग्रवाल के मुताबिक आधुनिक उपभोक्ता नए युग की जीवनशैली की मांगों को पूरा करने के लिए सुविधाओं, सुविधाओं, स्थान और सामर्थ्य का मिश्रण खोज रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआरआई (अनिवासी भारतीय) और बड़े कॉर्पोरेट कर्मचारियों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है।

सिग्नेचर ग्लोबल मुख्य रूप से मिडियम इनकम और किफायती आवास खंड में है। दिसंबर 2023 तक, सिग्नेचर ग्लोबल ने 6.7 मिलियन वर्ग फीट एरिया डिलीवर कर लिया है। यह 16.9 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र का विकास कर रहा है और इसके पास 28.4 मिलियन वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र की आगामी पाइपलाइन भी है।