नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: अगर आपके पास टू व्हीलर हैं या 4 व्हीलर..लेकिन अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी मुसीबत ख़ड़ी होने वाली है। क्योंकि अब शहर में जगह जगह इंटीग्रेटर्ड हाइवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएचटीएमएस) के तहत CCTV लगाने शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत नियम तोड़ने वालों से ई-चालान किया जाएगा। यातायात पुलिस ने सभी मेन रास्तों पर चेकिंग अभियान चला रखा है। इसके बावजूद दोपहिया वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं हो रहे हैं। हालात ये है कि प्रतिदिन औसतन 43 सौ दोपहिया वाहन सवारियों के चालान किए जा रहे हैं।
वहीं, सोचने की बात ये है कि पुलिस के सख्ती के बावजूद, लोगों ने चालान से बचने के लिए घटिया क्वालिटी का हेलमेट लगाना शुरू कर दिया है। जो खुदा न खासता कोई हादसा हो जाए तो व्यक्ति को बचाने के बजाए अधिक चोटित कर सकते हैं।
तकरीबन 10 लाख से ज्यादा वाहनों पर हो चुका है चालान
यातायात पुलिस की तरफ से करीब दस लाख से ज्यादा ऐसे चालान हुए हैं जो वाहन दूसरे प्रदेश और दूसरे शहरों के हैं। ऐसे वाहन स्वामी को फिर से मैसेज भेजकर चालान को जमा करने की हिदायत दी जाएगी। चालान के जमा नहीं होने पर उनके वाहनों को अगली बार कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने पर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Greater Noida West: श्री राधा स्काई गार्डन की रजनी ने कर दिया कमाल
ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं भुगतान
चालान भुगतान की प्रक्रिया पहले के मुताबिक बहुत सरल है। जिन वाहनों के चालान कट गए हैं, उनके स्वामी सेक्टर 14 ए स्थित ट्रैफिक कार्यालय में चालान का भुगतान कर सकते हैं। वहीं, विभाग की साइट में जाकर ऑनलाइन भी चालान का भुगतान कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन चालान
ऑनलाइन चालान का भुगतान करने के लिए पहले तो आपको परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाए। फिर ‘चेक आनलाइन सर्विस’ के विकल्प पर जाकर नीचे दिए गए चेक चालान स्टेटस पर क्लिक करें। फिर वाहन चालान संख्या, वाहन संख्या (चेसिस/इंजन संख्या के साथ) या अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर में से कोई एक दर्ज करें।
मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सही कैप्चा दर्ज करके ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक करें। फिर अगले पेज पर वाहन के पेंडिंग चालान की स्थिति दिख जाएगी और यदि कोई चालान नहीं है तो ‘चालान नोट फाउंड’ लिखा दिखाई देगा।