Jyoti Shinde, Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौर सिटी-1 (Gaur City-1) से आ रही है। जहां 7th एवेन्यू में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बिल्डर की वादाखिलाफी के खिलाफ हल्लाबोल दिया है। बिल्डर से परेशान निवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। लोग रजिस्ट्री, पजेशन को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन में टेंशन में फ्लैट खरीदार..अब तो ध्यान दीजिए सरकार
सोसाटी के 7th एवेन्यू में रहने वाले संजय श्रीवास्तव का कहना है कि प्लैट की बुकिंग के समय जो बिल्डर ने वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। स्वीमिंग पुल..कम्युनिटी सेंटर, बास्केटबॉल क्लब..बैडमिंटन का कोर्ट का अता-पता नहीं है। यहां तक कोर्ट में जो घांस बिछाई गई है वो भी आधी-अधूरी है। श्रीवास्तव के मुताबिक बिल्डर ने कई टावर ऐसे खड़े कर दिए हैं जिनका नक्शे में दूर-दूर तक कोई अता-पता नहीं है। अवैध टावर के बनने से सोसायटी में ना साफ हवा आ रही है ना ही सही तरीके से रौशनी फ्लैट तक पहुंच पा रही है।
ये भी पढ़ें: पर्थला तो खुल जाएगा लेकिन इस जाम का क्या होगा?
सोसायटी में रहने वाली रेखा सिंह का कहना है कि बिल्डर हर महीने हजारों रुपए बतौर मेंटनेंस वसूल रहा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। लोगों के बढ़ने से पार्किंग की समस्याएं भी बढ़ गई है। लोग जहां-की तहां गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं जिससे गाड़ियों में स्क्रैच आना आम बात है। आरोप ये भी है कि गाड़ियों की टायर की हवा निकाल दी जा रही है। गाड़ियों से पेट्रोल तक निकाल लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद-इंदिरापुरम-वैशाली वालों के लिए बुरी ख़बर
ऐसे में स्थानीय निवासी लक्ष्मीकांत जी ने साफ कह दिया है कि अगर बिल्डर ने मांगें नहीं मानी तो ये प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लेगा जिसके लिए बिल्डर खुद जिम्मेदार होगा।