Police Commissioner Laxmi Singh

Noida में कई थाने के प्रभारी बदले..देखिए कौन कहां गया?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद से ही तबादले हो रहे हैं। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर (Transfer) हुए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने जिले में लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार ट्रांसफर किया है। इस ट्रांसफर में कई सीनियर अधिकारियों को नए दायित्व दिए गए हैं। यह फैसला पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस पॉश सोसायटी से महिला ने लगाई छलांग

Pic Social media

सुरजपुर थाना के प्रभारी भी बदले

पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षक अमित कुमार भडाना को साइबर हेल्प डेस्क थाना फेस-2 से थाना फेस-1 का प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षक ध्रुवभूषण दुबे को थाना फेस-1 से थाना सेक्टर 24 का नया प्रभारी बनाया गया है। साइबर सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने के लिए निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह को रबूपुरा स्थित साइबर हेल्प डेस्क (Cyber ​​Help Desk) से थाना सेक्टर 126 का प्रभार दे दिया गया है। निरीक्षक विजय कुमार गौतम को पुलिस लाइन से थाना साइबर का नया प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना सूरजपुर का प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षक पुष्पराज सिंह को थाना सूरजपुर से थाना सेक्टर 142 का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इमरजेंसी सेवाओं में बदलाव

अपराध नियंत्रण को और सुदृढ़ बनाने के लिए निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को थाना सेक्टर-126 से अपराध शाखा में ट्रांसफर कर दिया गया है। तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव को थाना सेक्टर 24 से आईटी सेल ग्रेटर नोएडा का प्रभार दिया गया है। इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से डायल 112 का प्रभारी नियुक्त किया गया। निरीक्षक उमेश चंद्र नेथानी को थाना साइबर से आईजीआरएस सेल का नया प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: एनर्जी बढ़ाने के लिए अनार का जूस पीने वाले ये वीडियो देख लीजिए

सरिता मलिक को मिली ये जिम्मेदारी

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उप-निरीक्षक सरिता मलिक को थाना एक्सप्रेसवे से मीडिएशन सेल महिला सुरक्षा सेक्टर 108 का प्रभार सौंपा गया है। उपनिरीक्षक सुनील कुमार को पुलिस लाइन से थाना एक्सप्रेसवे का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक विनीत राणा को थाना सेक्टर 142 से सेंट्रल नोएडा जोन में स्थानांतरित किया गया है।