Punjab

सुधर जाओ..वरना जेल जाओगे..रेलवे प्रशासन ने क्यों कही..Reel बनाने वालों को ये बात…

पंजाब
Spread the love

यदि आपको Reel बनाने का शौक है तो सावधान! हो जाइए क्योंकि रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Punjab News: यदि आपको Reel बनाने का शौक है तो ट्रेन, ट्रैक और स्टेशन पर बिल्कुल भी Reel न बनाएं। यदि आपने रील बनाई, तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पंजाब (Punjab) में रेलवे पटरियों पर स्टंट और खतरनाक वीडियो बनाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे वीडियो रेलवे (Railway) के संचालन और सुरक्षा के लिए भी गंभीर समस्या बन गई है। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें युवा चलती ट्रेनों (Trains) के सामने स्टंट करते हुए हादसे का शिकार हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इतना ही नहीं ट्रेनों (Trains) पर पत्थरबाजी और झूठी अफवाह फैलाने और रेल पटरियों से छेड़छाड़ के मामले भी पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं इसीलिए रेलवे अब ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने की तैयारी कर रहा है।

RPF के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी (Arun Tripathi) का कहना है कि रेलवे ने Reel वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेलवे अब करेगा कार्रवाई

अंबाला मंडल (Ambala Division) में पहले ऐसे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था लेकिन अब रेलवे कार्रवाई करेगा। अगर कोई स्टेशन परिसर में शार्ट वीडियो बनाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में आरोप सिद्ध होने पर सजा और जुर्माने दोनों का प्रावधान है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में शार्ट वीडियो बनाना न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि यात्री सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा खतरा है इस लिए रेलवे पटरियों के किनारे रहने वाले लोगों विशेषकर बच्चों और युवाओं को समझना होगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: इस स्कीम के तहत युवाओं को मिलेंगे 5 हजार रुपए, जानिए कैसे करें Apply?

रेलवे (Railway) का यह कदम न केवल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि रेल संचालन बिना किसी बाधा के सुरक्षित रूप से हो सके। DRM ने बताया कि रेलवे पटरियों व ट्रेनों पर स्टंट करने वालों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।