कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप अपनी कार से कल 18 जून को ग्रेटर नोएडा-नोएडा से दिल्ली जाते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन(Noida Sector 52 Metro Station) पर मौजूद जिद्दी खंभे को हटाने का काम 18 जून से शुरू हो जाएगा। जिसकी वजह से ये रूट पूरी तरह से बंद रहेगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: Noida में ‘डॉग अटैक’..फिर कुत्ते ने बच्चे को काटा..हालत गंभीर
आपको बता दें पिछले 2 साल से इस पिलर की वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों आवाजाही में काफी दिक्कत होती थी लेकिन अब इसके हटने की वजह से यहां जाम से छुटकारा लोगों को मिल जाएगा. सेक्टर 52 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास खड़े इस पिलर की वजह से DMRC और नोएडा ऑथरिटी के बीच इस बात को लेकर विवाद चल रहा था कि इसे हटवाएगा कौन? हालांकि अब इस समस्या को हल कर लिया गया है और इसे अब नोएडा ऑथोरिटी के खर्चे पर हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP में बत्ती गुल से परेशान..पढ़ लीजिए CM योगी का फरमान
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आई जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक नोएडा सेक्टर 71 अंडरपास किसान चौक से होशियारपुर आने वाले मार्ग और मेट्रो स्टेशन 52 से होशियारपुर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा
इस मार्ग का करे इस्तेमाल
अगर आपको होशियारपुर जाना है तो DSC मार्ग से लिंक रोड का इस्तेमाल कर सकते है। नोएडा सिटी सेंटर या या सेक्टर 37 जाने के लिए नोएडा सेक्टर 71 से 60 की ओर जाकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर सकते है.
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या इसकी वजह से होती है तो आप 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।