कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। कहीं गर्मी तो कहीं चिलचिलाती धूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पश्चिमी यूपी में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Odisha: ट्रेन हादसे की दर्दनाक ‘इनसाइड स्टोरी’
ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद की टेंशन बढ़ाने वाली ख़बर
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, अमरोहा, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, ललितपुर, संभल, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में अलर्ट घोषित किया है।
दरअसल उत्तर भारत के कई राज्य गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में अभी से ही बारिश की शुरुआत हो गई है.केरल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर 3 तीनों तक लगातार बारिश होगी जिसकी वजह से केरल में 3 दिनों के लिए अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
इसके अलावा महाराष्ट्र,तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में भी बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है.