IIM

IIM: बिना CAT दिए IIM से पढ़ाई का मौका..ये है डिटेल

Trending एजुकेशन
Spread the love

युवाओं को CAT दिए IIM से पढ़ाई का बेहतरीन मौका है।

IIM Course: युवाओं को CAT दिए IIM से पढ़ाई का बेहतरीन मौका है। ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे या कर चुके युवा अक्सर एमबीए की पढ़ाई करते हैं। एमबीए करने वाले युवाओं की पहली पसंद IIM से पढ़ाई करने का होता है। IIM से पढ़ाई करने के लिए युवाओं को CAT की परीक्षा को पास करना होता है। इसके बिना यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है। लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है। आज हम आपको IIM के एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां CAT के बिना IIM से पढ़ाई कर सकते हैं। पढ़े पूरी डिटेल…
ये भी पढ़ेः NIRF Rankings 2024: भारत के TOP 10 Medical College की लिस्ट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर ने 13 अगस्त को एंटरप्रेन्योरशिप और न्यू वेंचर क्रिएशन पर एक एडवांस्ड सर्टिफिकेट प्रोग्राम, स्वावलंबन स्किल से इंटरप्राइजेज मॉडल (STEM) की घोषणा की है। यह 18 महीने का प्रोग्राम IIM रायपुर द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के सहयोग से डेवलप किया गया है और इसका उद्देश्य 30 शुरुआती फेज के एंटरप्रेन्योर को सफल बिजनेस बनाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक स्किल और नॉलेज प्रदान करना है।

30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त तक IIM रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट iimr-stem.iimraipur.edu.in पर जाकर इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के साथ इंटरव्यू 15 अगस्त से शुरू होंगे. स्वावलंबन एक एकीकृत, मिश्रित कोर्स है, जो अपने प्रतिभागियों को निःशुल्क शैक्षणिक और प्रोफेशनल्स मार्गदर्शन प्रदान करेगा। यह 30 महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल्स एंटरप्रेन्योर को साथ लाता है, जो इंडस्ट्रीज के दिग्गजों के मार्गदर्शन और वास्तविक समय के केस स्टडीज़ के संपर्क में आने के मामले में अलग-अलग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए खुद को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से लैस करना चाहते हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः TOP 10 College in India: NIRF Ranking 2024 के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट पढ़िए

दुनिया के केस स्टडी होंगे शामिल

शैक्षणिक मॉड्यूल (Academic Modules) में छात्रों में एंटरप्रेन्योरशिप की मानसिकता विकसित करने के लिए क्षेत्र प्रयोग, अप्लाइड प्रोजेक्ट्स और वास्तविक दुनिया के केस स्टडी शामिल होंगे। IIM रायपुर के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग मॉड्यूल के साथ मिश्रित टीचिंग अनुभव जैसे बहुआयामी अवसर प्रदान करेगा। इसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, केस स्टडी और प्रैक्टिस अपने बिजनेस में सीधे अपना सकते हैं।