IGI Airport: फ्लाइट से सफर करने वालों को अब देना होगा ज्यादा चार्ज, सफर हुआ महंगा
IGI Airport: फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब हवाई सफर के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से इंटरनेशनल फ्लाइट भरने वाले यात्रियों को 16 अप्रैल से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने इंटरनेशनल यात्रियों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) में बड़ी बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह बदलाव 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक के टैरिफ आर्डर का ही एक हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली गाड़ी ले जाने वाले..पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

एईआरए (AERA) के मुताबिक, यह फैसला एयरपोर्ट के संचालन और विकास लागत को ध्यान में रखकर लिया गया है। इंटरनेशल यात्रियों पर बढ़ा हुआ चार्ज लागू होगा, जबकि घरेलू यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। यह बदलाव दिल्ली से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए टिकटों की कीमत को और भी बढ़ा सकता है। अगर आप अप्रैल के बाद दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पकड़ने की सोच रहे हैं तो अपने बजट में इस अतिरिक्त खर्च को शामिल करना न भूलें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कितनी बढ़ी फीस
इकोनॉमी क्लास (International Departures) में यूडीएफ में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान समय में 129 रुपये लगता है जो अब 650 रुपये प्रति यात्री देना होगा।
बिजनेस क्लास (International Departures) में भी 527 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। यूडीएफ 129 रुपये से बढ़कर 810 रुपये प्रति यात्री हो जाएगा।
ये भी पढे़ंः Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों ने फिर की बदसलूकी! देखिए वीडियो
अंतरराष्ट्रीय आगमन
इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए यूडीएफ 275 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 345 रुपये तय किया गया है।
घरेलू प्रस्थान
अच्छी और राहत भरी खबर यह है कि घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह 129 रुपये पर बना रहेगा, क्योंकि ये यात्री एयरपोर्ट ट्रैफिक का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं।
घरेलू आगमन
अब यहां 56 रुपये का यूडीएफ शुल्क लगेगा।

