नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
फेस्टिव सीजन चल रहा है, ऐसे में अगर आपको कम समय में अपनी तव्चा को निखारनी है और बेहद खूबसूरत नजर आना हैं तो आप घर में इन 3 बेस्ट फेस पैक को चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए लगा सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको बस ये पता होना चाहिए कि आपके फेस में कौन सा मास्क सूट करेगा। अपने तव्चा के अकॉर्डिंग ही इन फेस पैक्स को आप लगा सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
क्ले मास्क
खासियत: यदि आपकी त्वचा भी ऑयली है और आपको बार बार फेस वॉश करना पड़ता है, तो ये क्ले मास्क आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि रिसर्च के अनुसार मानें तो ये मास्क आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें सेब के बीज मिले हुए होते हैं जो एक्स्ट्रा ऑयल एब्सोर्ब करने में काफी ज्यादा सहायक होते हैं।
किस तव्चा के लिए ये फायदेमंद होता है: ऑयली स्किन वालों के लिए इस मास्क का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
pic: social media
चारकोल मास्क
खासियत: चारकोल मास्क में कई सारे अहम तत्व पाए जाते हैं, जो आपके स्किन में मौजूद गंदगी का सफाया करते हैं। इस मास्क को खासतौर पर तव्चा को डीप क्लीन करने के लिए तैयार किया जाता है। ऐसे में यदि आपके माथे और नाक में ब्लैकहेड्स हैं तो आपके लिए ये मास्क बेस्ट साबित हो सकता है।
किस तव्चा के लिए होता है ये उपयोगी: जिनकी तव्चा पर ब्लैकहेड्स की प्रोब्लम होती है, उनके लिए ये लाभदायक होते हैं।
यह भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में खाएं ये 5 फूड, दूर हो जाएंगी ये सभी समस्याएं
pic: social media
हनी एंटीऑक्सीडेंट हाइड्रेशन मास्क
खासियत: ये मास्क शहद की मदद से तैयार किया जाता है, इससे त्वचा पर किसी तरह की जलन नहीं होती है। दरअसल, शहद में विटामिन बी होता है, जो तव्चा को सॉफ्ट बनाता है।
ध्यान रखें: वैसे तो ये मास्क मोटा और चिपचिपा होता है। इसके लगाने से इंस्टेंट एक्शन तव्चा को मिलता है और तव्चा में ताजगी और निखार आता है। इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Liver Disease: कैसे पता करें कि लिवर में शुरू हो रही है दिक्कत, ये लक्षण होंगें मददगार
pic: social media