हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं, तो वास्तु से जुड़ी बातों का खास ध्यान रखें।

Vastu Tips: तरक्की चाहिए तो घर की इस दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर

Vastu-homes खबरी हिंदी
Spread the love

अगर आप भी अपने घर में हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं, तो वास्तु से जुड़ी बातों का खास ध्यान रखें। ऐसा माना जाता है कि घर में वास्तु के अनुसार ही देवी- देवताओं की मूर्ति स्थापित करने से पूजा का संपूर्ण फल मिलता है। पूजा स्थल पर वास्तु दोष होने से जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए किस दिशा में उनकी मूर्ति को रखना शुभ होगा?

ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद करें इंटीरियर डिजाइन का कोर्स..ये हैं बेस्ट कॉलेज


हनुमानजी की प्रतिमा से जुड़े वास्तु।
वास्तु के अनुसार, हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर को दक्षिण यानी साउथ दिशा में स्थापित करना चाहिए। इस दिशा में फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हनुमानजी बैठे हुए अवस्था में हों। मान्यताहै कि ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती हैं।
घर के लिविंग रूम में श्रीराम दरबार की प्रतिमा लगा सकते हैं। इसके अलावा पंचमुखी हनुमान जी और पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर भी लगाना अच्छा माना गया है। नौकरी या कारोबार में सफलता पाने के लिए घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाना चाहिए, जिसमें उनके शरीर पर सफेद बाल हो।
हनुमान जी की तस्वीर की साफ-सफाई का बहुत खास ध्यान रखना चाहिए। रोजाना उनकी पूजा करनी चाहिए और हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।
बुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए घर की दक्षिणा दिशा की दीवार पर हनुमान जी की लाल रंग की बैठी हुई मुद्रा में तस्वीर लगा सकते हैं।


वास्तु के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे और खाना बनाने के स्थान में हनुमान जी फोटो या मूर्ति बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए।
वास्तु विशेषज्ञ का कहना है कि, घर-परिवार में शत्रु, गृह क्लेश या रिश्तों में मनमुटाव और नेगेटिविटी से बचने के लिए पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा घर में स्थापित करना अच्छा होता है। मान्यता है कि मुख्यद्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर लगाने से नेगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है।