SBI में है अकाउंट तो आपके लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए

Trending बिजनेस
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

SBI Bank Account Holder’s एसबीआई के बैंक होल्डर हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है, क्योंकि इसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, हाल ही में एसबीआई ( SBI) बैंक ने इस खबर को जारी किया है कि अब विदेश में रहने वाले भारतीय यानी कि एनआरआई लोग भी अपने सेविंग अकाउंट से एसबीआई में ओपन करवा सकते हैं।

ऐसे में आपको बता दें कि इस एनआरआई अकाउंट और एन आर ओ अकाउंट के लिए ये लोग बहुत लंबे समय से बार बार एसबीआई के तहत अपील कर रहे थे जिसे अभी जाकर के मंजूरी मिली है। लंबे समय के बाद एसबीआई ने उनकी मांग को पूरा किया है।

ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस निर्णय के बाद एनआरआई लोगों के लिए अकाउंट ओपन करवाने की क्या प्रक्रिया रखी गई है।

एसबीआई ( SBI) ने शुरू की डिजिटल फैसिलिटी
एसबीआई ने अपने कस्टमर की एक बेहतरीन डिजिटल सुविधा को शुरू किया है। जिसके तहत एन आर ओ खाता खुलवाना अब एनआरआई लोगों के लिए मुमकिन होगा। हम सभी लोगों को ये पता है कि एसबीआई देश का बड़ा बैंक है जो कि योनो एप की मदद से अपने स्कीम को डिजिटल तरह से लोगों को पहुंचाता है।

क्या है ये NRO और NRE
गैर आवासीय बाहरी यानी कि नॉन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोगों के लिए इस खास तरह के प्लान को शुरू किया गया है। अब NRI लोग भी अपने विदेश की कमाई को इंडिया में सेव करने के लिए एसबीआई में अपने अकाउंट को खुलवा सकते हैं।

साथ ही ये भी बता दें कि भारत में एक और निवासी हैं जो साधारण खाता भी चलता है जिसका मतलब है Non Resident Ordinary। इस अकाउंट का यूज मुख्य तरह से एनआरआई लोग अपने लेनदेन के लिए करते हैं। जेसे कि किराया, पेंशन आदि।

यह भी पढ़ें: 35 साल में अरबपति बनी इस महिला को जानते हैं क्या आप?

वहीं, अब भारत में एनआरआई लोगों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। एसबीआई का ये कहना है कि डिगिटलीकृत अकाउंट खुलवाने के लिए ये कदम उठाया गया है, जिससे कि ग्राहकों को आसानी से और जल्दी खाता खुलवाने में मदद मिलेगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi