अगर आपके पास है Ration Card तो आपका भी बन सकता है आयुष्मान कार्ड, जानिए कैसे
Ayushman Card: दवाओं के बढ़ते दाम और इलाज के बोझ से परेशान लोगों की सहायता करने के लिए भारत सरकार गरीब जरूरतमंदो को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। इसके लिए सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की है। केंद्र सरकार (Central Government) की इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख तक का फ्री इलाज की सुविधा मिलती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना होता है।
ये भी पढ़ेंः Indigo एयरलाइन्स का सिस्टम बैठा, देशभर में यात्री फंसे
आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने के लिए पहले प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल थी। लेकिन अब यह काफी सरल कर दी गई है। आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए शर्त है कि आपका नाम राशन कार्ड में दर्ज होना चाहिए। अगर आपका नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है तो आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
इसके लिए आपको आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद वेरिफाई पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी ओटीपी दर्ज करके और कैप्चा दर्ज करके आपको आगे आना होगा इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
उसमें आपको अपनी स्टेट, स्कीम, जिला सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi में इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले लोग परेशान क्यों हैं?
जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे उसे राशन कार्ड में मौजूद सभी लोगों के नाम आपको दिखाई दे जाएंगे इसके बाद आपको न्यू आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन आईडेंटिफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपके सामने आधार ओटीपी, फेस, फिंगरप्रिंट और ऑप्शन मिलेगा,उनमें से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई जानकारी को सही भर देना है और जैसे ही प्रक्रिया पूरी होती है आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
जानिए आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा या नहीं
स्टेप 1
अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो आप पहले अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
फिर इसके बाद आपको यहां पर दिए हुए ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको यहां पर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको इस ओटीपी को यहां पर दर्ज करना है।
फिर आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड नजर आएगा जिसे आपको दर्ज करना है और फिर लॉगिन कर लेना है।
स्टेप 2
इसके बाद आपके सामने दो विकल्प नजर आएंगे।
आपको इसमें पहले में अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा और दूसरे में अपना जिला।
फिर आपको सर्च करने के लिए अपना आधार नंबर चुनना है।
ऐसे में आधार नंबर दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है।
फिर आपको पता चल जाएगा कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं।