न्यू ईयर पार्टी के लिए जा रहे हैं तो ख़बर जरूर पढ़ लें

दिल्ली NCR
Spread the love

बस चंद घंटे बाकी और फिर Happy New Year 2023.. साल के जश्न को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा पूरी तरह से तैयार है। साथ ही तैयार है पुलिस और प्रशासन की टीम। शहर के मॉल्स के आसपास यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है। ये डायवर्जन शाम चार बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। लोगों को समस्या न हो इसके लिए यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है।

वहीं रात के जश्न के दौरान पब, मॉल और बार में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ज्वाइंट टीम की नजर रहेगी। इसके लिए सात टीमों का गठन किया गया है। टीम में आबकारी विभाग, एसडीएम, जीएसटी, परिवहन विभाग और एसीपी रहेंगे सहायक आबकारी आयुक्त राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में कुल 98 रेस्ट्रां बार संचालित है।

अब तक इवेंट बार के लिए तकरीबन 50 लोगों को लाईसेंस जारी किया जा चुका है। बाकी के आवेदन आ रहे है। जिनको आज लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

आबकारी विभाग ने हॉटस्पॉट भी चिह्नित किए है। इसमें गार्डन गैलेरिया में 30 से ज्यादा बार संचालित, एडवंट बिल्डिंग (तकरीबन 7 बार), गौड़ सिटी में तकरीबन 4 बार संचालित है।

यही नहीं बार संचालकों को चेतावनी दी कि जिले के बाहर की शराब परोसी गई तो कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए औचक चेकिंग की जाएगी। जिसमें बार कोड को स्कैन कर देखा जाएगा।

पार्टी करने जा रहे है तो देखकर निकले

  • नववर्ष के उपलक्ष्य में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कर जा सकेंगे।
  • अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे।
  • नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक/मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है, नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।
  • गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बन्द किया जायेगा।
  • मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बन्द किया जायेगा, इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा।
  • सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कटों को बन्द रखा जायेगा, इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनो के लिए ही खोला जायेगा।
  • रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकेंगे वाहन चालक पार्किंग में अपना वाहन खडा कर गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, वाहन चालक सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-17,18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर मार्ग बन्द किया जायेगा।
  • एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे। सोमदत्त टावर से इबोनी चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
  • सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनो हेतु ही खोला जायेगा।
  • किसान चौक, जगतफार्म, परीचौक, कासना इत्यादि स्थानों पर सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खड़ा पाये जाने पर नियमानुसार प्रवर्तन/सीज की कार्यवाही की जायेगी। नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।
  • वाहन चालक का नशीला/मादक द्रव्य का सेवन किये मिलने पर ब्रेथ एनालाईजर से चेक कर चालानी कार्यवाही की जायेगी।
  • बाजारों, मॉल इत्यादि में आने वाले वाहन चालक सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खडा न कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करे।

(सौ. भास्कर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *