ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर 106 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में बड़ा छलांग लगाते हुए टेस्ट में दुनियां के नंबर- गेंदबाज बन गए हैं। पहले अश्विन टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर थे। वहीं, अश्विन दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ेंः विराट-अनुष्का के घर इस महीने गूंजेगी किलकारी, डिविलियर्स ने किया खुलासा
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने पहले 2 टेस्ट मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किये हैं जिसमे पहले टेस्ट में 6 और दूसरे टेस्ट में 9 विकेट शामिल है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कुल 881 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा 851 पॉइंट के साथ दूसरे और रवि अश्विन 841 अंक के साथ तीसरे तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 828 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। टॉप 10 में शामिल तीसरे भारतीय रविंद्र जडेजा है जो 746 पॉइंट के साथ फिलहाल 8वें स्थान पर बने हुए हैं।
यहीं नहीं जसप्रीत बुमराह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जो सभी फॉर्मेट में नंबर वन रहे। बुमराह इससे पहले वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में नंबर वन की कुर्सी पर रह चुके हैं। बुमराह ने इस रैंकिंग में अश्विन की जगह ली, जो पिछले 11 महीने से इस सूची में शीर्ष पर थे। इसके साथ ही विराट कोहली के अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी भी की। विराट कोहली भी तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन रह चुके हैं। हालांकि, वह बल्लेबाज हैं, जबकि बुमराह गेंदबाज।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के दौरान वह 150वें विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई पेसर भी बने। वह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस से पीछे हैं, जिन्होंने 27 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह 34 टेस्ट में इस स्थान पर पहुंचे। बुमराह के नाम अब 34 टेस्ट में 20.19 की औसत के साथ 155 विकेट हो गए है।
टेस्ट बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और पहले टेस्ट की दो पारियों में दो शतक जड़े हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट को भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट में खराब प्रदर्शन का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल चौथे और पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। भारत के विराट कोहली को दूसरा टेस्ट नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।